Breaking News in Primes

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने झालावाड़ जिले के थाने में 7 आरक्षकों को माह के बेस्ट अवार्ड से नवाजा*

0 48

*पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने झालावाड़ जिले के थाने में 7 आरक्षकों को माह के बेस्ट अवार्ड से नवाजा*
लोकेशन झालावाड़ राजस्थान
प्राईम संदेश
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
जिले में नशे के कारोबार अवैध हथियारों आपराधिक कृत्यों और अपराधों की रोकथाम और कठोर कार्यवाही को लेकर चलाए जा रहे अभियान में आरक्षकों का भी योगदान देखने को मिल रहा है उन्हें भी अच्छे कार्यों पर प्रोत्साहन देने तथा उनकी क्षमता को बढ़ाकर उत्साहित करने के लिए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा उन्हें उनके बेस्ट के कार्यों के आधार पर पुरस्कृत कर उत्साहित किया जा रहा है जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सर्किल स्तर पर सर्वोत्तम कार्यों वाले कांस्टेबल को बेस्ट कांस्टेबल ऑफ़ मंथ का अवार्ड दिया गया।
*अवार्ड प्राप्त करने वाले आरक्षकगण*
आरक्षक मुकेश रायपुर, मांगीलाल सदर थाना,
नवल किशोर भवानी मंडी थाना,
रुपेश दांगीपुरा,
मुकेश पनवाड,
नमोनारायण अकलेरा, मेहरा राम आरक्षक यातायात। आप पर हमे गर्व है। *फोटो :~सम्मानित आरक्षक गण*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!