मझौली में 8 सुरक्षा जवान किए गए चयनित,कुसमी में कल 13 को लगेगा मेला।
सीधी/ मझौली मध्य प्रदेश
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराया जा सके इसको लेकर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश डे आजीविका मिशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के सहभागिता से प्रदेश भर में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जहां अर्ध शासकीय रजिस्टर्ड कंपनियों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है इसी कड़ी में सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत के प्रज्ञा भवन में आजीविका मिशन के देख- रेख में आज 12 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया गया जहां पर भारतीय सुरक्षा कंपनी में आठ सुरक्षा जवानों का चयन किया गया है।
कल 13 नवंबर को जिले के कुसमी ब्लाक के जनपद परिसर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कंपनी कर्मचारियों व आजीविका मिशन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा युवा बेरोजगार मेले में पहुंचे रोजगार के अवसर प्राप्त करें।