Breaking News in Primes

एस आय आर के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ हुए सस्पेंड

0 55

एस आय आर के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ हुए सस्पेंड

 

भवानीमंडी ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूचियां के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना नहीं करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी भवानीमण्डी सुश्री श्रद्धा गोमे ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डग की भाग संख्या 42 के बीएलओ सत्यनारायण मेहरा अध्यापक एवं भाग संख्या 175 के बीएलओ अब्दुल नफीस अध्यापक रा.बा. उ मा.वि. डग को जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ के माध्यम से निलंबित करवाया गया है। निलंबन काल में सत्यनारायण मेहरा का मुख्यालय एसीबीईओ कार्यालय डग तो वहीं अब्दुल नफीस का मुख्यालय एसीबीईओ कार्यालय भवानीमण्डी रखा गया है।

उपखंड अधिकार सुश्री श्रद्धा गोमे ने बताया कि जो भी कर्मचारी,अधिकारी एस आई आर

के इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

*फोटो :~ उपखंड कार्यालय*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!