बढ़ते प्रदूषण एवं गाय अन्य जानवरों की मृत्यु के स्तर को देखते हुए छात्राओं ने इस परेशानी के निवारण की तरफ उठाया कदम
निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया सृजनत्सव कार्यक्रम।
बढ़ते प्रदूषण एवं गाय अन्य जानवरों की मृत्यु के स्तर को देखते हुए छात्राओं ने इस परेशानी के निवारण की तरफ उठाया कदम
निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया सृजनत्सव कार्यक्रम।
जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल दर्शाए गए जिसमें मुख्य रूप से बायोप्लास्टिक पॉलिथीन को विशेष महत्व दिया गया क्योंकि इस निर्मित बायो पॉलिथीन से जानवरों के द्वारा खा लेने पर उनको किसी प्रकार की बीमारी या हानि नहीं पहुंचेगी ।इस प्रयोग को यदि महत्व दिया जाए तो इस विषैली एवं हानिकारक पॉलिथीन जो वर्तमान में प्रचलित है इससे छुटकारा मिल जाएगा ।इस प्रयोजन को प्रतुत करने वाली छात्राएं प्रविष्टि श्रीवास,चंद्रप्रभा बैरागी, मान्या कास्कर,अमीषा धारवैया, और मार्गदर्शक शिक्षक श्री शुभम चौरसिया है । अगर इन्हें प्रोत्साहित किया जाए तो आने वाले समय में बहुत ही लाभदाय सिद्ध होगा।
राजेंद्र श्रीवास
प्राइम टी.वी न्यूज
मंडला