News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से विद्यालयां में कार्य पुस्तिका भरवाने की जानकारी एवं डायट मेन्टर्स द्वारा विद्यालयों के भ्रमण के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने के दृष्टिगत पायी गई कमियों पर की गई सुधार की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। बच्चां की उपस्थिति बनाये रखी जाय। शासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड मूरतगंज में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी को आगामी बैठक तक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तिकाओं के वितरण की समीक्षा के दौरान सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को रोस्टर बनाकर ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करवाने, स्टूडेन्ट डिजिटल रजिस्टर में प्रगति लाने एवं लम्बित डी.वी.टी. को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को शेष रह गए विद्यालयों को भी शीघ्र संतृप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 107 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इन अनुपस्थित शिक्षकों में कितने शिक्षक ऐसे हैं, जो बार-बार अनुपस्थित पाये जाते है एवं इनकी शिक्षा की गुणवत्ता कैसी है, विस्तृत आख्या उपलब्ध कराई जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी एवं प्राचार्य डायट निधि शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।