एनएमडीसी अंतर परियोजना बॉल बैटमिंटन टूर्नामेंट की उपविजेता बनी किरंदुल परियोजना
किरंदुल: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी उत्पादन के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान बनाने के साथ चिकित्सा, पर्यावरण, नगर विकास, कौशल विकास में भी अपना महत्वपूर्ण यगोदान देती रही है। साथ ही अपने कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखती है। काम के साथ उनके मानसिक एकाग्रता बनाये रखने के लिए प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी करती है। इसी तारतम्य में विगत दिनों पन्ना परियोजना में अंतर परियोजना बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयेजन किया गया। जिसमें एनएमडीसी परियोजना के पन्ना, दोनेमलाई, बचेली और किरंदुल परियोजना ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में किरंदुल परियोजना लीग मैच में अपने सभी प्रतिद्वंद्वी टीम को सीधे सेटों में हराकर अव्वल रही । और फाईनल मुकाबला दोनेमलाई व किरंदुल के मध्य खेला गया। लीग मैच में किरंदुल ने दोनेमलाई को सीधे सेट में हराया था। परंतु इस संघर्षपूर्ण व रोमांचकारी फाईनल मैच में कड़ी टक्कर देते हुए किरंदुल परियोजना ने उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। टीम मैनेजर देवरायलु ने कहा कि हमारी टीम ने पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। और फाईनल में भी हमने काफी मेहनत की। फाईनल की दोनो टीम मजबूत थी । कड़े संघर्ष के बाद हम कुछ अंक से पीछे रह गए। किरंदुल के टीम में देवरायलु (मैनेजर), बालेन्द्र सिंह बघेल (कप्तान), सूर्या राव, भानु प्रसाद, हरि किशन कोडपी, रविश तिवारी, पी गंगया, राम कुमार नेताम, सतीश सोरी थे । किरंदुल परियोजना के उपविजेता बनने में टीम के कोच के. मोहन जो कि आन्ध्रप्रदेश के सिरकाकोलम से कोचिंग देने किरंदुल आये थे उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।