रजूर छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती बोरासी निलंबित ,आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी
खंडवा:रजूर कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा के छत से गिरने से हुई मृत्यु के मामले में आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल द्वारा छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती कोकिला बोरासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश अनुसार श्रीमती बोरासी का मुख्यालय संभागीय उपायुक्त कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग इंदौर रहेगा। निलंबन अवधि में श्रीमती बोरासी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।