Breaking News in Primes

कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई —बिना नंबर प्लेट वाहनों पर शिकंजा, 16 डंपर/ट्रक सीज

0 36

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

प्रयागराज ADG और IG के कुशल नेतृत्व, अवैध खनन पर परिवाहन विभाग द्वारा की गई सख्त कार्रवाई

कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के सख्त निर्देशन और कुशल नेतृत्व में जिले में बिना नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है। अभियान के तहत अब तक 180 से अधिक डंपर और ट्रकों की जांच की गई, जिनमें से 16 वाहन बिना नंबर प्लेट के पाए जाने पर सीज किए गए हैं। नियम के विरुद्ध तोड़ने वाले वाहन परिचालकों में इस कार्रवाई से मचा हड़कंप। ओवरलोड वाहन को पास कराने वाले परसों पर अभी नहीं हो सकी कार्रवाई। कुछ दिन पहले महेवा घाट थाना में की गई थी छह ओवरलोड डंफ़रों पर कार्रवाई। अवैध खनन रोकने और परिवाहन विभाग द्वारा की गई सख्त कार्रवाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये सभी वाहन अवैध खनन गतिविधियों में शामिल थे। बिना पंजीकरण और अवैध रूप से संचालित वाहनों पर आगे भी कसा जाएगा शिकंजा।

यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन और पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। एसपी राजेश कुमार के आदेश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी व यातायात पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार सड़कों पर सघन चेकिंग कर रही हैं।

अभियान के दौरान महेवाघाट, पिपरी, सैनी, कड़ाधाम, कौशांबी, सराय अकिल, कोखराज, मंझनपुर और यातायात टीमों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

महेवाघाट, पिपरी, कोखराज और मंझनपुर में सबसे अधिक वाहन पकड़े गए।

एसपी राजेश कुमार ने कहा —

“बिना नंबर प्लेट और संदिग्ध वाहनों पर हमारी नजर है। जिले में कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के साथ कोई समझौता नiहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

अभियान का परिणाम:

कुल चेक किए गए वाहन: 180 डंपर/ट्रक

बिना नंबर प्लेट पाए गए: 16 वाहन सीज

कुल चेकिंग प्वाइंट्स: 44

शामिल थाने: 14 थाना क्षेत्र + यातायात विभाग

एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में कौशांबी पुलिस की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की मजबूती का प्रमाण है, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस की सजगता का भी स्पष्ट संदेश देती है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!