भरवारी फाटक पर जाम की समस्या जस की तस जाम ने रोकी कई ट्रेनें, दर्जनभर रेलवे पुलिसकर्मी होने के बावजूद नहीं हो रहा समाधान
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी रेलवे फाटक पर जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। दर्जनभर रेलवे पुलिसकर्मी और कर्मचारियों की मौजूदगी के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा। सुबह और शाम के व्यस्त समय में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
भरवारी दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित भरवारी क्रॉसिंग पर जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है। रविवार दोपहर क्रॉसिंग पर लगे भीषण जाम की वजह से नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही सुपर फास्ट नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों को ठहरना पड़ा। अचानक ट्रेन रुकने से खलबली मच गई। ट्रेन सवार यात्री भी सकते में आ गए। हालांकि, रेलवे पुलिस ने आनन फानन जाम हटवाकर ट्रेन को रवाना कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक बंद होते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। फाटक खुलने के बाद भी अव्यवस्थित तरीके से वाहन निकालने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार स्कूली बच्चे, एंबुलेंस और आम राहगीर घंटों तक फंसे रहते हैं।
भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार दोपहर 1.13 बजे से 2 बजे तक रेलवे फाटक खुला रहा। क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जाम की वजह से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली आनंद विहार टर्निमल साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन अचानक आ गई। क्रॉसिंग खुली होने के कारण ट्रेन स्टेशन के होम सिग्नल पर रुक गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री घबरा गए। जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी,जीआरपी समेत पूरा अमला क्रॉसिंग पर आ गया। अधिकारियों ने आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ क्रॉसिंग पर जाम हटवा कर फाटक बंद कराया। इसके बाद दो बजे ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना की गई। इस दौरान कई यात्री व मालवाहक ट्रेन होम सिग्नल पर खड़ी रही।
लोगों ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस से जल्द ही स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर फाटक पर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं की गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।