News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सिराथू तहसील क्षेत्र के देवीगंज बाजार के भोला चौराहे पर रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मरहूम अनीश चाचा को लोगों ने याद कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है इस मौके पर मरहूम अनीश चाचा के ईसाल ए सवाब के लिए फातिहा का आयोजन किया गया इस मौके पर जनसत्ता दल पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार मोहम्मद यासीन,अजीजुल भाई,डॉ पी के सिंह, लल्लू सिद्दीकी,पप्पू भाई आदि लोग मौजूद रहे|

ईसाल-ए-सवाब के लिए फातिहा का आयोजन एक धार्मिक प्रथा है जिसमें अनीश चाचा की आत्मा की शांति के लिए कुरान की आयतें और विशेष प्रार्थनाएं पढ़ी गई हैं। इस आयोजन में फातिहा कुरान का पहला अध्याय, सूरह इखलास, दुरूदे शरीफ और अन्य कुरान की आयतें पढ़ी गई हैं और फिर मरहूम अनीश चाचा को सवाब (पुण्य) पहुंचाने के उद्देश्य से दान वा भोजन बाटा गया है सबसे पहले,तीन,पांच या सात बार दुरूदे शरीफ पढ़ें गए फिर कुरान का पाठ=फिर सूरह अल-फातिहा सूरह अल-इखलास, सूरह अल-काफ़िरून आदि, उनका पाठ किया गया इसके बाद भोजन दान खाना या अन्य चीजें गरीबों और जरूरतमंदों में बांट दिया गया है|