Breaking News in Primes

वक़्फ़ वालेंटियर एवं SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू) प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

0 14

वक़्फ़ वालेंटियर एवं SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू) प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

 

भोपाल, 8 नवंबर 2025, सुपर शादी हाल, बाग़ दिलकुशा में आज वक़्फ़ वालेंटियर एवं SIR प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वालेंटियर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के ज़िम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया।

 

दिल्ली से आए उम्मीद पोर्टल के एक्सपर्ट इनामुर रहमान ने वक़्फ़ बिल, वक़्फ़ संपत्तियों के संरक्षण, उनसे समाज को होने वाले लाभ और उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह सही जानकारी और तकनीक का उपयोग करके वक़्फ़ संपत्तियों का संरक्षण और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है।

 

APCR मध्यप्रदेश के स्टेट सेक्रेटरी सैयद जावेद अख्तर ने वक़्फ़ और SIR की अहमियत तथा समाज की सामूहिक ज़िम्मेदारी पर प्रभावशाली संवाद किया। उन्होंने सभी वालेंटियर्स से अपील की कि वे जागरूकता बढ़ाने और समाज को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

 

इंदौर से आए APCR स्टेट कोऑर्डिनेटर ज़ैद पठान ने SIR प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह सर्वे चुनावी पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता को मज़बूत करने का एक महत्वपूर्ण साधन है।

 

कार्यक्रम में ज़ुबैर मंसूरी ने चुनाव आयोग को सहयोग देने के तरीक़ों, विशेष रूप से एन्यूमरेशन फॉर्म भरने की विधि, 2003 की सूची में नाम खोजने के चरण, तथा यदि किसी का नाम सूची में न मिले तो माता-पिता की 2003 की डिटेल के आधार पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया को अत्यंत सरल और व्यावहारिक ढंग से समझाया।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य एक एक व्यक्ति को उनके संवैधानिक अधिकारों, वक़्फ़ संपत्तियों के संरक्षण और चुनावी प्रक्रियाओं में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रशिक्षित और जागरूक करना था। APCR की टीम ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!