Breaking News in Primes

विक्रमपुर–खातेगांव मार्ग पर स्थित पुलिया का जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

0 75

 

खंडवा।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुँवर दिव्यादित्य शाह ने आज विक्रमपुर–खातेगांव मार्ग पर स्थित पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिया की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीघ्र ही नवीन एवं उच्चस्तरीय पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।

निरीक्षण के दौरान कुँवर दिव्यादित्य शाह ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए पुलिया का निर्माण गुणवत्ता और समय सीमा दोनों का पालन करते हुए किया जाना चाहिए।

स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!