नटराज ढाबे के पास कपास की फसल में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
पांच दिन पहले घर से लापता हुआ युवक शिवम वर्मा का शव शुक्रवार सुबह हाइवे 347 सी ग्राम बालसमुद के नटराज ढाबे के पास एक खेत में कपास की फसल के बीच मिला। सुबह खेतों में काम करने पहुंचे मजदूरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसआई जितेंद्र कवचे व एसआई अजय भाटी पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को कसरावद अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार शिवम वर्मा पिता अशोक वर्मा, उम्र 28 वर्ष, निवासी नया नगर वार्ड क्रमांक 03 कसरावद, सोमवार सुबह घर से मजदूरी पर जाने का बोलकर निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश के बाद मंगलवार को कसरावद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुक्रवार सुबह बालसमुद क्षेत्र में शिवम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई,पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।