Breaking News in Primes

भीषण सड़क हादसा: कौशांबी में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को रौंदा, 20वर्षीय एक युवक की मौत, दो लड़कियां गंभीर घायल

0 35

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना संदीपन घाट क्षेत्र में सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी दो मौसेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही एक XUV-700 कार ने महगांव रावण प्रतिमा डिवाइडर कट के पास मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रयागराज की तरफ से आ रही एक सफेद XUV-700 कार (नंबर UP70GH 5454) ने उन्हें तेज गति और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पास की एक दुकान में जा घुसी, जिससे वहां खड़ी एक अन्य मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बिजेंद्र यादव को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लड़कियां, राधा और खुशी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के भरेठा गांव के निवासी बिजेंद्र यादव (उम्र 20 वर्ष) पुत्र जय सिंह यादव, अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर UP70ED 5870) से अपनी मौसी की दो लड़कियों – राधा (उम्र 18 वर्ष) और खुशी (उम्र 16 वर्ष) पुत्री कमल यादव को बैठाकर गौसपुर, कौशांबी में धान की कटाई के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार चालक, जिसका नाम-पता अज्ञात है, घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। परिजनों को जैसे ही इस दुखद घटना की सूचना मिली, उनमें कोहराम मच गया। घटना स्थल पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!