News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: महेवाघाट पुलिस ने ओवरलोड बालू माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छह ओवरलोड डंफर वाहनों को किया जब्त, जिससे बालू माफियाओं और पासरों में मच गया हड़कंप।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कड़े निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसके तहत लगातार ओवरलोडिंग और अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से ओवरलोड बालू माफियाओं के हौसले पस्त
पुलिस टीम ने वाहनों को थाने में खड़ा कर आगे की कार्रवाई शुरू की
महेवाघाट क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान तेज़
थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि
“किसी भी कीमत पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
कौशाम्बी पुलिस की सख्ती से माफियाओं में मचा हड़कंप, ईमानदार कार्रवाई की चारों ओर सराहना।