News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना मंझनपुर अन्तर्गत दुष्कर्म की घटना का अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, आरोपी के पैर में लगी गोली एक अवैध तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद।
*घटना एवं कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 06.11.2025 को थाना मंझनपुर में आवेदिका द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से शिकायत की गयी कि गांव के ही शहनूर आलम पुत्र महफूज आलम निवासी मलाक पिंजरी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी के विरुद्ध आवेदिका की 18 वर्षीय पुत्री के साथ स्कूल जाते समय अश्लील कमेंट करना, प्रेमजाल में फंसाकर बार -बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया है प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 371/25 धारा 64(1), 333 bns व 3(2)v sc/st act पंजीकृत किया गया था घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था।
इसीक्रम में अभियुक्त की तलाश की जा रही थी इसी दौरान थाना मंझनपुर पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त कोर्रो- शहजादपुर रोड पर कही भागने की फिराक में खड़ा है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है, इस सटीक सूचना के आधार पर थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की घेराबंदी की गई कि तभी अभियुक्त ने खुद को घिरता देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहा गया किंतु अभियुक्त ने पुनः फायर कर दिया जिसमें प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर बाल बाल बचे। जवाबी कार्यवाही में आरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, मंझनपुर भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद खोखा कारतूस एवं 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
