Breaking News in Primes

धामनोद में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी का प्रथम आगमन सम्मान और उत्साह के माहौल में हुआ

0 52

*धामनोद में नवागत पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी का प्रथम आगमन सम्मान और उत्साह के माहौल में हुआ*
________________________
धामनोद प्रेस क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं अयोध्या के भगवान श्रीराम की सुंदर फोटो फ्रेम भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। यह क्षण आत्मीयता और सौहार्द का प्रतीक बन गया।

 

धामनोद-धार जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमान मयंक अवस्थी ने पदभार ग्रहण करने के बाद आज दिनांक 5 नवंबर 2025 को धामनोद थाने का अपना पहला आधिकारिक दौरा किया।
यह दौरा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित हुआ।
थाने पहुंचते ही थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक का गरमजोशी से स्वागत किया। स्वागत के पश्चात श्री अवस्थी ने थाने के विभिन्न विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया — जिसमें अभिलेख कक्ष, शस्त्रागार, हवालात, वाहन स्टैंड और नागरिक सुविधाएं शामिल थीं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण व्यवस्था, लंबित मामलों की स्थिति और क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने कहा —

पुलिस का पहला दायित्व जनता की सुरक्षा है। हर पुलिसकर्मी को ईमानदारी, संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। हमारी पहचान जनता के विश्वास से बनती हैं

श्री अवस्थी ने थाने की साफ-सफाई, अभिलेख रखरखाव और शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि धामनोद थाना ‘जनमित्र पुलिस केंद्र’ के रूप में विकसित किया जाए, ताकि आम नागरिक बिना भय और झिझक के अपनी बात पुलिस तक पहुँचा सकें।

उन्होंने आगे बताया कि जिले के सभी थानों में लागू बारकोड सुविधा शीघ्र ही धामनोद में भी शुरू की जाएगी, जिससे आमजन सीधे पुलिस से डिजिटल रूप में जुड़ सकेंगे।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि हर अधिकारी टीम भावना से कार्य करें, अनुशासन और पारदर्शिता को प्राथमिकता दें, तथा महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें।
थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
श्री मयंक अवस्थी का यह दौरा न केवल एक प्रशासनिक समीक्षा थी, बल्कि यह जन-सेवा, अनुशासन और नई कार्यसंस्कृति की शुरुआत का संकेत भी दे गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!