Breaking News in Primes

बालसमुद के पास मिनी ट्रक-पिकअप की भीषण भिड़ंत, दोनों चालकों की मौके पर मौत

0 1,033

बड़ी खबर

 

*मौत का ट्रक टकराव*

 

बालसमुद के पास मिनी ट्रक-पिकअप की भीषण भिड़ंत, दोनों चालकों की मौके पर मौत

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

आज सुबह करीब साढ़े छह बजे खरगोन-इंदौर मार्ग पर ग्राम बालसमुद के पास पेट्रोल पंप के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक और टमाटर व हरी सब्जियों से भरी पिकअप की तेज रफ्तार भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मिनी ट्रक में सवार सात में से कुछ लोगों को गंभीर चोट आई हैं।

जानकारी अनुसार मिनी ट्रक चालक दिनेश पिता चेतराम भालसे (42) निवासी जीरभार, धरमपुरी के पोल्ट्री फार्म से खाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। वहीं पिकअप वाहन इंदौर की ओर सब्जियां लेकर जा रही थी। इस दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण सैफुद्दीन खान और सदर जावेद खान ने तत्काल जेसीबी बुलवाकर कड़ी मशक्कत से दोनों चालकों के शवों को बाहर निकाला वही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निजी वाहन से कसरावद अस्पताल भिजवाया गया।

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!