*एमसीबीयू की भूगर्भशास्त्र अध्ययन शाला में अतिथि व्याख्यानों का आयोजन 6 नवंबर से*

*छतरपुर (मध्यप्रदेश)।*
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के भूगर्भशास्त्र अध्ययन शाला में माननीय कुलगुरु प्रोफेसर शुभा तिवारी जी के संरक्षण में एवं कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में भूगर्भशास्त्र अध्ययन शाला एवं शोध केंद्र में चार दिवसीय ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ पी के जैन ने बताया कि 6 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अतिथि व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रोफेसर जी पी सिंह, भूतपूर्व प्राध्यापक, शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल, प्रकाशीय खनिज विज्ञान विषय पर, प्रो ए के शांडिल्य, भूतपूर्व प्राध्यापक, व्यवहारिक भूविज्ञान विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, पर्यावरण के प्रकार एवं खनिज संसाधनों के अधिक दोहन के पर्यावरणीय प्रभावों पर, प्रो आर के रावत, प्राध्यापक, व्यवहारिक भूविज्ञान विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, एरियल फोटो की विवेचना कैसे करें तथा श्री एन के दत्ता, भूतपूर्व महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, बैंगलोर, ग्रेनाइट प्लूटोनस के गठन एवं संरचनाओं विषयों पर विश्वविद्यालय के सरस्वती हाल में सारगर्भित ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान देंगे। इन व्याख्यानों से विभाग की एम एस सी प्रथम, तृतीय सेमेस्टर तथा पी जी डिप्लोमा के विद्यार्थी लाभान्वित होने के साथ ही अन्य संस्थानों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी भाग लेकर लाभान्वित होंगे।