Breaking News in Primes

कसरावद विधानसभा में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू

BLO घर-घर पहुंचकर वितरित कर रहे गणना फॉर्म, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

0 105

कसरावद विधानसभा में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू

 

BLO घर-घर पहुंचकर वितरित कर रहे गणना फॉर्म, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 कसरावद में 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसी क्रम में सभी बूथ लेवल ऑफिसरों द्वारा आयोग से प्राप्त गणना फॉर्म घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रदान किए जा रहे हैं।

यह विशेष अभियान 04 नवंबर से शुरू हो गया है, जिसके तहत BLO मतदाताओं के सही एवं अद्यतन विवरण प्राप्त कर मतदाता सूची में संशोधन करेंगे,

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं SDM सत्येंद्र बेरवा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा नियुक्त BLA-2 प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अनिल रघुवंशी ने गणना फॉर्म भरने की विस्तृत प्रक्रिया समझाई।प्रशिक्षण के दौरान ARO मुकेश मचार एवं तहसीलदार कैलाश डामर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के मंडल एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, ताकि मतदाता सूची सटीक एवं शुद्ध बनाई जा सके।निर्वाचन विभाग द्वारा अपील की गई है कि सभी मतदाता BLO को सहयोग करते हुए सही जानकारी उपलब्ध कराएँ, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सुदृढ़ हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!