बड़ी खबर::8000 रुपए की घूस लेते बीएमओ और बाबू पकड़े गए
लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, रायपुर कर्चुलियान स्वास्थ्य केंद्र में मचा हड़कंप
बड़ी खबर::8000 रुपए की घूस लेते बीएमओ और बाबू पकड़े गए
लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, रायपुर कर्चुलियान स्वास्थ्य केंद्र में मचा हड़कंप
रीवा। रायपुर कर्चुलियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. कल्याण सिंह और बाबू शिव शंकर तिवारी को 8000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता से किसी कार्य के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को धर दबोचा।
टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद की है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीएमओ और बाबू को रीवा ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
लोकायुक्त की टीम— रीवा के डीएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कई दिनों से चल रही शिकायतों और निगरानी के बाद अंजाम दी गई।