News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग,प्रयागराज व मध्य कालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में लोक गीत एवम् अभिलेख प्रदर्शनी का सकुशल आयोजन इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. अतुल कुमार सिंह,प्राचार्य, इलाहाबाद डिग्री प्रयागराज द्वारा विभिन्न विभागों के आचार्यों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया तदोपरांत लौह पुरुष के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की ।
इसके बाद समस्त अतिथियों संग अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अभिलेख देख कर ख़ुश होकर सराहना की ।सभी अतिथियों का स्वागत श्री गुलाम सरवर, पांडुलिपि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक ने सरदार पटेल जी को सर्वोच्च राष्ट्रभक्त बताया। आज की नवपीढ़ी को उनका अनुसरण करके उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी । प्राचार्य महोदय द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चो तथा आमजन के उत्साहवर्धन के लिए जरूरी बताया उन्होंने यह भी कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रयासों से ही देश की 562 रियासतों का विलय भारत में संभव हो पाया। इस समस्त घटनाक्रम का इतिहास अभिलेखागार में संरक्षित किया गया है ।प्रो. नीना शुक्ला विभागाध्यक्ष, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक त्याग पूर्ण जीवन जीते हुए अखंड भारत के लिए सदैव तत्पर रहे l अभिलेखागार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऐसी जगह है जहाँ इतिहासकार अपने शोध विषय में एक नया अध्याय जोड़ पाते हैं और नई पुस्तक का सृजन करते हैं ।
संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई की जयंती को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में लोकप्रिय लोक कलाकार शिव बालक पटेल एवं साथी कलाकारों द्वारा देश भक्ति एवं लौह पुरुष के जीवन पर आधारित लोकगीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई l इस कार्यक्रम को छात्र छात्राओं द्वारा बहुत पसंद किया गया समस्त श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर कई बार तालियाँ बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम का संचालन डॉ.हरेंद्र नारायण सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो.नीना शुक्ला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री दया नन्द सिंह चौहान,पूर्व चकबंदी अधिकारी, हरिश्चंद्र दुबे, श्री अश्विनी पटेल, डॉ योगेश यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास विभाग, डॉ. रिंकू सिंह, डॉ विवेक,डॉ गिरीश पटेल, डॉ. शाकिरा तलत, डॉ तनुश्री राय वाणिज्य विभाग, डॉ विवेकानंद,श्री रोशन लाल, श्री अजय कुमारमौर्य,अभिषेक कुमार, शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में अध्यापकों, विद्यार्थियों व जनमानस की उपस्थित रही।