राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस थाना चचाई द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों से युवाओं को प्रेरणा
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस थाना चचाई द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों से युवाओं को प्रेरणा
ज्ञानेंद्र पांडेय 7974034465
अनूपपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस थाना चचाई द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया — जो स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित राष्ट्रपुरुष एवं अखंड भारत के निर्माता थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरूकता एवं समर्पण की भावना उत्पन्न करना रहा। इस अवसर पर थाना प्रभारी चचाई श्री सुन्द्रेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने उत्कृष्ट संगठन क्षमता और अनुशासन का परिचय देते हुए पूरे कार्यक्रम को अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया।
थाना प्रभारी श्री सिंह ने उपस्थित नागरिकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु समर्पण का संकल्प लिया।
इसके पश्चात “रन फॉर यूनिटी” में हायर सेकेंडरी स्कूल चचाई के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालिका वर्ग में संध्या सिंह ने प्रथम, मनीषा केवट ने द्वितीय एवं सपना मार्को ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में रीतम सिंह प्रथम, मूलचंद द्वितीय तथा सचिन सोंधिया तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को क्रमशः ₹1501, ₹1001 एवं ₹501 के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में चौकी प्रभारी देवहरा उनि रंगनाथ मिश्रा, समस्त पुलिस स्टाफ, हायर सेकेंडरी स्कूल चचाई के प्राचार्य, शिक्षकगण, नगर परिषद बरगवां के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी, पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना तंवर, ग्राम पंचायत केल्हौरी के सरपंच रामपाल सिंह, एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि थाना प्रभारी सुन्दरश सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना चचाई न केवल कानून व्यवस्था के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उनके प्रयासों से थाना क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत हुई है।
रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की दौड़ रही — जिसे पुलिस थाना चचाई के उत्कृष्ट नेतृत्व और स्थानीय जनसहयोग ने एक प्रेरक उत्सव में बदल दिया।