*औंधे मुंह गिरी तानाशाही* लवकेश सिंह बनाए गए नगर अध्यक्ष।
नगर वासियों में खुशियों की लहर,शुभचिंतकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर किया खुशियों का इजहार।
*रामेश्वर द्विवेदी मझौली*
भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री लवकेश सिंह पिता अनियार सिंह गहरवार पार्षद वार्ड क्रमांक 6 को मझौली नगर परिषद का अध्यक्ष नामिनेट किया गया है। मध्य प्रदेश शासन नगरी विकास एवं आवास विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी आदेश की कॉपी सोशल मीडिया में वायरस होते ही नगर क्षेत्र के लगभग 70% जनता खुशियों का इजहार करते हुए एक दूसरे के मुंह मीठा करते देखे गए।
विदित हो कि अगस्त वर्ष 2022 में श्री सिंह के ही नेतृत्व में नगर परिषद का चुनाव लड़ा गया था जहां 15 में से 11 पार्षद भाजपा के तथा दो कांग्रेस एवं दो निर्दलीय निर्वाचित हुए थे अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा कराया गया था जहां निर्दलीय एवं कांग्रेस के पार्षदों ने भाजपा के निर्वाचित पार्षदों में मतभेद करने में सफल रहे और भाजपा पार्टी के नॉमिनेट किए गए पार्षद लवकेश सिंह कि विपक्ष में भाजपा के ही पार्षद शंकर लाल गुप्ता को मैदान में उतार दिये। न्यायालयीन आदेश को माने तो पीठासीन अधिकारी की मिली भगत से फर्जी तरीके से धन एवं प्रशासन के सहयोग से एक वोट से शंकर लाल गुप्ता विजय भी हासिल कर लिए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी श्री सिंह द्वारा विरोध जताया गया लेकिन उनकी सुनवाई वहां नहीं हो सकी तब उनको कोर्ट की शरण में जाना पड़ा जहां से न्याय मिला और विगत 7 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का निर्वाचन शून्य घोषित करते हुए पीठासीन अधिकारी तात्कालिक एसडीम सुरेश अग्रवाल सहित अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष रूबी सिंह के पति विदेश सिंह को 10- 10 हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दंडित भी किया गया। अध्यक्ष पद का स्थान रिक्त होने पर मध्य प्रदेश शासन नगरी विकास एवं आवास विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा आज 30 अक्टूबर 2025 को आदेश जारी कर भाजपा पार्षद जिन्हें अध्यक्ष पद के निर्वाचन के समय पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था लवकेश सिंह पिता स्व. अनियार सिंह को आगामी आदेश एवं अध्यक्ष पद के निर्वाचन होने तक के लिए अध्यक्ष नामिनेट किया गया है।