विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने किया दूधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
जिला कलेक्टर मंदसौर अदिति गर्ग एवं गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने बुधवार को अति प्राचीन प्रसिद्ध दूधाखेड़ी माताजी मंदिर पर पहुंचकर चल रहे निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान आपके द्वारा मंदिर परिसर में हो रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और पूर्णता को लेकर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए कलेक्टर गर्ग ने कहा कि मां दूधाखेड़ी माताजी हम सभी की आस्था का केंद्र हैं हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो तथा पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों और इस मंदिर की ख्याति पूरे प्रदेश में और अधिक हो।
*फोटो :~ निरीक्षण करती कलेक्टर गर्ग एवं विधायक सिसोदिया*