*ऋषभ गैस सर्विस ने विजिलेंस अवेयरनेस सप्ताह में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
30 अक्टूबर को ऋषभ गैस सर्विस भवानीमंडी टीम के द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस सप्ताह के आयोजन के अन्तर्गत संस्कार भारती निकेतन स्कूल भवानीमंडी में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य उमाशंकर शर्मा, गैस एजेंसी का संचालक सुरेश जैन करावन एवं ऑफिस स्टाफ के राजेश सोनी, नितेश राठौर, सचिन जैन, अर्शीन, भावना सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के द्वारा अनेक विभिन्न प्रकार की ड्राइंग बनाई गई जिनमें अच्छे ड्राइंग बनाने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया जाकर सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।
*फोटो : ड्राइंग के साथ स्कूली बच्चे*