Breaking News in Primes

ज्योति कलश रथ यात्रा: गांव-गांव पहुंचेगा युग संदेश और आध्यात्मिक प्रकाश

0 15

ज्योति कलश रथ यात्रा: गांव-गांव पहुंचेगा युग संदेश और आध्यात्मिक प्रकाश

 

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

 

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वर्ष 2026 में गुरु माता भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विश्व स्तर पर भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश रथ यात्रा का पावन आगमन 04 से 08 नवंबर तक कसरावद तहसील क्षेत्र में होने जा रहा है। गायत्री परिवार जिला महिला मंडल संयोजिका श्रीमती माधुरी मुकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि रथ यात्रा पांच दिनों तक तहसील के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर जनजागरण का संदेश देगी। यात्रा का आगमन 04 नवंबर को ग्राम खलटाका से होगा, इसके बाद यात्रा निमरानी, बामंदी, मलतार, बलकवाड़ा, बेसरकुंड, गौल, गुजरी, भुलगांव, मुलठान, पीपलगोन, सामेड़ा, टिगरियांव और माकड़खेड़ा होते हुए 08 नवंबर को कसरावद पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा। 10 नवंबर की प्रातः ज्योति कलश यात्रा महेश्वर तहसील के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रा प्रतिदिन तीन गांवों में जनजागरण के कार्यक्रम करेगी। सुबह संबंधित गांव में यात्रा के स्वागत के पश्चात पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें ग्रामवासी सामूहिक रूप से भाग लेंगे तथा यज्ञ के उद्देश्य पर प्रवचन दिया जाएगा। दोपहर जिस गांव में यात्रा पहुंचेगी, वहां अखंड दीप की ज्योत का सामूहिक पूजन एवं एक घंटे का प्रेरक उद्बोधन होगा। शाम को तीसरे गांव में पूरे गांव के साथ फेरी निकाली जाएगी, रथ यात्रा का पूजन-अर्चन होगा तथा संध्या समय गांव की चौपाल पर दीपयज्ञ के माध्यम से शांतिकुंज प्रतिनिधि ग्रामवासियों को युग संदेश देंगे।

गायत्री शक्तिपीठ कसरावद के सहायक प्रबंध ट्रस्टी सुरेश यादव ने बताया कि यात्रा के आगमन से पूर्व गांव-गांव बैठकों के माध्यम से देव परिवारों का निर्माण किया जा रहा है। माताजी की स्मृति में प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण कराया जा रहा है और अब तक लगभग 90 गांवों में त्रिवेणी रोपण का कार्य पूर्ण हो चुका है। जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गांव-गांव दीवार लेखन का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे समाज में जागरूकता और संस्कारित वातावरण निर्मित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!