अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्व. रफीक मोहम्मद कि स्मृति में आयोजित एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता में संजय क्लब कोटा की टीम विजय हुई*
*अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्व. रफीक मोहम्मद कि स्मृति में आयोजित एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता में संजय क्लब कोटा की टीम विजय हुई* 
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
लायंस क्लब रायल के तत्वावधान में पचपहाड़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्वर्गीय रफीक मोहम्मद कि स्मृति में आयोजित एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे 12 शहरों की टीमों ने भाग लिया था।
जानकारी देते हुए लायंस क्लब के पी आर ओ अख़्तर अली ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्वर्गीय रफीक मोहम्मद कि स्मृति में आयोजित एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता पचपहाड़ के महात्मा गांधी ग्राउंड में आयोजित की गई थी
लायंस क्लब एवं स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष कालु लाल सालेचा के सहयोग से इसका आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था जिनमें प्रथम स्थान पर संजय क्लब कोटा एवं द्वितीय स्थान पर पिंटू अरबाज क्लब देवली विजेता रहीं बारिश कि वज़ह से खेल में थोड़ा व्यवधान रहा इस वजह से पचपहाड़ स्पोर्ट्स क्लब एवं सिद्दू जी क्लब कोटा को तीसरे स्थान के लिए संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ द टूर्नामेंट पिंटू देवल, बेस्ट डिफेंस, तस्लीम अंसारी, बेस्ट नेटर सलाम मिर्जा, बेस्ट शूटर, आशिष संगत रहें।
प्रतियोगिता में शहर के कई भामाशाहओ का सहयोग रहा जिनमें प्रमुख रूप से सभी नगद पुरस्कार राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स के प्रबंधक दिनेश राजपुरोहित एवं सभी ट्राफियां अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रफीक अंसारी की और से प्रदान कि गई। बाकी खिलाड़ियों को गोविंद गुप्ता कि और से मोमेंटो प्रदान किए गए। विजेता टीमों को नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा, अख़्तर अली, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रफीक अंसारी एवं शीतल जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान कमलेश योगी, अलफेज खान, तस्लीम अंसारी का विशेष सहयोग रहा।
इस दौरान अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल मीणा, क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा, हाजी रफिक मोहम्मद, पूर्व विकास अधिकारी, सचिव नरेंद्र जैन, गणेश सालेचा, अख़्तर अली, नगर पालिका पार्षद हरीश राठौर, वरूण मीणा, वीणा मेहरा, समाजसेवी, हलिम भाई, शीतल जैन, गिरधर गोपाल शर्मा, मान सिंह चौहान, अभय कुमार चौरड़िया आदि उपस्थित रहे।
फोटो :~पुरस्कार प्राप्त करती विजेता टीम