*लायंस क्लब रायल के तत्वावधान में पचपहाड़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता हुई आरम्भ*
*लायंस क्लब रायल के तत्वावधान में पचपहाड़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता हुई आरम्भ*
अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्वर्गीय रफीक मोहम्मद कि स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का रविवार को राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानीमंडी इकाई प्रबंधक दिनेश राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा और शहर के भामाशाह डॉ. जगदीश कुमार अरोड़ा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी इशहाक मोहम्मद, पीसीसी सदस्य राजेश करावन, क्लब सचिव नरेंद्र जैन, समाजसेवी गणेश सालेचा, प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव अख़्तर अली, चैन सिंह सिसौदिया, हाजी रफीक मोहम्मद, पंचायती राज संगठन जिला अध्यक्ष जोरावर सिंह चौहान, पार्षद अशोक बेरवा, समाजसेवी विक्रम सिंह निपानिया उदा आदि उपस्थित रहे।
क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा, टीम कप्तान कमलेश योगी, एवं शीतल जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में कोटा, मनोहर थाना, देवली मांझी आदि सहित 12 स्थानों की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लें रहीं हैं।