अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्व. रफीक मोहम्मद (मंगु भाई) कि स्मृति में एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन*
*अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्व. रफीक मोहम्मद (मंगु भाई) कि स्मृति में एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन* 
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
लायंस क्लब रायल के तत्वावधान में पचपहाड़ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्व. रफीक मोहम्मद (मंगु भाई) कि स्मृति में
एक दिवसीय शुटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
पचपहाड़ स्पोर्ट्स क्लब एवं लायंस क्लब अध्यक्ष कालु लाल सालेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय रैफरी स्व. रफीक मोहम्मद (मंगु भाई) कि स्मृति में यह आयोजन 26 नवंबर को पचपहाड़ के महात्मा गांधी स्कूल पुलिस चौकी के पास सुबह 10बजे से आयोजित किया जाएगा। सभी टीमों के समय से पूर्व पहुंचकर अपनी एंट्री देना होगी।
इस टूर्नामेंट में राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों कि टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 7100 का द्वितीय 4100 तृतीय 2100 और चतुर्थ टीम को 1100 का पुरस्कार प्राप्त होगा।
*फोटो :~प्रतियोगिता पेंपलेट*