*08 पुडिया स्मैक के साथ 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में*
*नशे के कारोबार पर भवानीमंडी पुलिस की कार्यवाही*
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थ तस्काराें के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थाे के खरीद फरोख्त, अवैध मादक पदार्थाे का परिवहन, अवैध मादक पदार्थाे का निर्माण और अवैध मादक पदार्थाे की खपत के संगठित अपराध सें संबधित अवैध कार्याे में संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध जिला स्पेशल टीम और जिले के समस्त थानाधिकारीयों काे थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित किया गया है।
गली गली नशे के व्यापार को लेकर थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी काे सुचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति वाणिज्यिक मामले में मादक पदार्थों खरीद कर अपने कब्जे में रखते है तथा उक्त मादक पदार्थाे की छोटी-छाेटी पुडिया बनाकर स्वयं अथवा परिवार कें सदस्याे के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न स्थानों पर विभिन्न लोगों को बेचान करते है। मुखबीर द्वारा सबुत के तौर पर मादक-पदार्थ की खरीद के सबंध में की गई विडियो रिकार्डिग पेश की गई जिस पर जिस पर उक्त प्राप्त आसुचना की पुष्टि करने पर सत्यता प्राप्त हुई। अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आर पी एस वृताधिकारी वृत भवानी मंडी के निकटतम सुपरविजन में रमेश चंद्र मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर 1 ग्राम 24 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैंक के साथ दो आरोपी इम्तियाज व गुडडु उर्फ फिराेज निवासी कंगलीपुरा भवानीमंडी काे गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
एन.डी.पी.सी एक्ट की धारा 30 के अनुसार वाणिज्यिक मादक पदार्थों से सम्बन्धित अपराधिक गतिविधियो में सम्मिलित होने के साथ तैयार करने पर दंड का प्रावधान है।
उक्त प्रकरणों से पूर्व पुलिस थाना कामखेडा, पुलिस थाना झालरा पाटन, पुलिस थाना कोतवाली, पुलिस थाना डग और पुलिस थाना पिडावा एडीपीसी एक्ट की धारा 30 के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
*घटना विवरण* :~
*02 मुलजिम गिरफ्तार हुए*
पुलिस थाना भवानीमंडी पुलिस उपअधीक्षक ने बताया कि आसुचना अधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी मय मुखबीर द्वारा सबूत के तौर पर मादक पदार्थ की खरीद के सम्बन्ध मे की गई विडियो रिकार्डिंग थानाधिकारी थाना भवानीमंडी को पेश की गई। प्राप्त सुचना की तस्दीक हेतु 24 अक्टूबर को थानाधिकारी थाना भवानीमंडी मय जाप्ता के रवाना हाेकर आम रोड कालाेनी पीली काेठी भवानीमंडी पहुंचा जहां पर संदिग्ध व्यक्ति इम्तियाज एवं गुडडू उर्फ फिराेज की नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की 8 पुडिया मिली जिनका कुल वजन 01ग्राम 24 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ काे जप्त करते हुए 02 आराेपियो काे गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। आरोपीगणों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीद कर उसकी खपत कहां कहां की जानी थी तथा अवैध मादक पदार्थाे के तस्करी नेटवर्क मे और कौन कौन लोग सम्मिलित है इस संबंध मे आरोपीगणों से अभी गहनता से अनुसंधान जारी है।
*गिरफ्तार मुलजिम:*
01- इम्तियाज पुत्र चांद मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी कंगलीपुरा दरगाह मौहल्ला भवानी मंडी पुलिस थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राज.
2- गुडडू उर्फ फिराेज पुत्र चांद मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी कंगलीपुरा दरगाह मौहल्ला भवानीमंडी पुलिस थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राज.है
*आपराधिक रिकार्ड*
आरोपी इम्तियाज पर 5 मामले विभिन धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध हुए थे वहीं गुड्डू उर्फ फिरोज पर कुल 23 मामले पंजीबद्ध हुए थे।
*गठित टीम में*
रमेश चंद्र मीणा पु-नि- थानाधिकारी थाना भवानीमंडी, आरक्षकगण सुखदेवीव (आसुचना अधिकारी), तेजेन्द्र सिंह विकास, महेश कुमार, चुरामन, हरिराम, दिनेश कुमार चालक का सराहनीय योगदान रहा।
*फोटो :~ पुलिस गिरफ्त में आरोपी*