Breaking News in Primes

*115 प्राचीन बाला जी मंदिर में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट महोत्सव

बाल जी को 56 भोग की महाप्रसाद का लगाया भोग

0 47

*115 प्राचीन बाला जी मंदिर में गोवर्धन पूजा के साथ हुआ अन्नकूट महोत्सव*

*बाल जी को 56 भोग की महाप्रसाद का लगाया भोग*

*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*

दीपावली पर्व के बाद नगर सहित पूरे क्षेत्र में बुधवार को गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट के आयोजन हुआ इसी में 115 वर्ष प्राचीन स्थानीय बालाजी मंदिर में भी सुबह 11 बजे से गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ तथा शाम को 4.30 बजे से बालाजी महाराज को छप्पन भोग की महा प्रसादी का भोग लगाया गया। सुबह बालाजी महाराज का भव्य आकर्षक अभिषेक हुआ सुबह आरती के बाद गोवर्धन पूजा के साथ ही आयोजन आरम्भ हुए।

शाम को 7.15 से अन्नकूट महाप्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ।

*115 वर्ष पुराना है बालाजी का मंदिर*

जानकारी देते हुए महंत प्रेम प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि यहां 115 वर्ष पुराना बालाजी महाराज का मंदिर है तथा साल के सभी पर्वों पर यहां आयोजन होते है प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा पर बटुक बालको को जनेऊ संस्कार के साथ 5 वीं पास 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों को विद्यालय में वेदपाठी की शिक्षा गुरु जी अमेठा जी द्वारा दी जाती है वर्तमान में 20 बालकों के द्वारा यहां वेदपाठी की शिक्षा ग्रहण की जा रही है।

गोवर्धन पूजा के बाद शाम को विभिन्न प्रकार की उपज जैसे चना, मूंग, तुवर, चवली आदि कई प्रकार की उपज की महा प्रसादी विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों मसालों से तैयार कर सेव तथा बूंदी की क्वेस्ट ही छप्पन प्रकार के व्यंजनों और फलों की महाप्रसादी का बालाजी महाराज को भोग लगाया जाकर परंपरानुसारा वितरित की जाती है जो कई सालों से निरंतर जारी है।

महाआरती के साथ मातृ शक्ति द्वारा बालाजी महाराज के भजनों का आयोजन हुआ

इस अवसर पर सैकंडों की संख्या में मातृ शक्ति के साथ ही पुरुष श्रद्धालुजन के द्वारा महाआरती का लाभ लिया गया एवं महा प्रसादी ग्रहण की गई।

फोटो : बाला जी महाराज के छप्पन भोग एवं श्रद्धालुजन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!