*राष्टीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय खंडवा के तत्वधान में कृषि सखी का भ्रमण*
*शंकर सिंह सोलंकी क्राइमदर्पण*
खंडवा।। आज दिनांक 16अक्टूबर 2025 कृषि सखियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चतुर्थ दिवस में कृषि सखियों का भ्रमण कृषि महाविद्यालय के कपास अनुसंधान केन्द्र में किया गया अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ डी के श्रीवास्तव ने कृषि सखियों को बताया कि किस प्रकार कपास की किस्मों को बिना रसायन के किस प्रकार लगाया जाता है इस दौरान जीवामृत,बिजामृत,ब्रम्हास्त्र, बायोचार किस प्रकार बनाया जाता है बताया गाया , डॉ नीलेश रायपूरीया ने सखियों को बताया की जैविक कीट नाशक कोन कोन से हैं ओर उनका किस प्रकार उपयोग किया जाए इसके बाद भ्रमण दल पुनासा स्थित एस एस फार्म जिसके मालिक लखन यादव जी है उनके मैनेजर किशोर यादव जी बताते हैं की वे पूर्णतः प्राकृतिक कृषि आधारित कृषि करते हैं इन्हों ने बताया कि किस प्रकार अंतर्वर्ती फसल ,एवं जीवामृत तथा अन्य इनपुट कैसे बनाए जाते हैं इसके बाद कृषि सखियों के अनुरोध पर सभी ने पुनासा डेम का भ्रमण किया, इस भ्रमण के दोरान प्रशिक्षण प्रभारी डॉ एस के अर्सिया आत्मा परियोजना के ए टी एम श्री रविराज दसोरे एवं धर्मेंद्र सोलंकी उपस्थित रहे