हरसूद में अल्पविराम कार्यशाला सम्पन्न
मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान एवं जन अभियान परिषद द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को जनपद पंचायत सभागृह हरसूद में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत हरसूद के सीईओ श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आनंद में रहना है तो अल्पविराम को अपनाना होगा। इसके पूर्व श्री ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने राज्य आनंद संस्थान के बारे में बताया। जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक ललित पवार ने अतिथियों का पौधा भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद मास्टर ट्रेनर प्रमेंद्र अटूट ने आनंद की ओर सत्र किया। कार्यशाला में प्रेरक वीडियो भी दिखाए गए इस कार्यक्रम में शिक्षिका सुश्री नीतू ठाकुर भी मौजूद थीं।