किरंदुल परियोजना के अंतर विभागीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब प्लांट के नाम
किरंदुल: एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी के तत्वाधान में चार दिवसीय अंतर विभागीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में किरंदुल परियोजना के सभी विभागों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चार दिन चले इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्लांट एवं प्रशासनिक टीम के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में प्लांट की टीम विजयी रही।एनएमडीसी द्वारा प्रतिवर्ष अपने कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रत्येक परियोजना में विभागीय स्तर में टूर्नामेंट कराकर खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। जो कि एनएमडीसी द्वारा आयोजित अंतर परियोजना प्रतियोगिता में हिस्सा लेते है। इसी तारतम में किरंदुल परियोजना में भी विभागीय प्रतियोगिता कराकर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी दिनों पन्ना में होने वाले अंतर परियोजना बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में किरंदुल परियोजना का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज के इस फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक उत्पादन, के पी सिंह उपस्थित थे। अन्य आतिथियों में श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलू , श्रमिक संघ इंटक के कार्यालय सचिव रवीश तिवारी, एनएमडीसी एसटीएससी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बी एल तारम उपस्थित थे। विजेता टीम प्लांट के खिलाड़ियों में वेंकटेश्वर राव, सूर्या, रवि पांडे, हरिकिशन, गग्गैया, दामोदर नाग और निषाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। वही उपविजेता प्रशासनिक टीम में बालेंद्र बघेल, शेख नफीस, मोहम्मद यासीन, भानु प्रसाद, सतीश सोनी, संतोष शर्मा, अजय सिंह एवं गजेंद्र ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अंत में मुख्य अतिथि के पी सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरे प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में बेस्ट फ्रंट का खिताब सतीश सोरी, बेस्ट सेंटर हरिकिशन कोडपी एवं बेस्ट बैक का खिताब बालेन्द्र सिंह बघेल को दिया गया। इस खेल को संपन्न करने में मैच रेफरी निर्मल बघेल एवं भोला का विशेष योगदान रहा।