News By-नितिन केसरवानी
अवैध कब्जों पर चलेगा प्रशासनिक बुलडोजर, डीएम प्रयागराज ने दी कार्रवाई तेज करने की चेतावनी
प्रयागराज: जिले में अवैध कब्जों के खिलाफ अब प्रशासन ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि हर एसडीएम अब प्रतिदिन कम से कम दो अवैध कब्जों को हटाएगा। यह आदेश जिले में तेजी से बढ़ते अवैध कब्जों पर अंकुश लगाने और सरकारी भूमि को मुक्त कराने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। डीएम मनीष वर्मा ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी भूमि, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी व्यक्ति या समूह का गैरकानूनी कब्जा न रहे। इसके लिए सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निगरानी करेंगे और हर दिन कम से कम दो प्रभावी कार्रवाइयों की रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को देंगे।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावशाली ढंग से की जाए, ताकि जनता में यह संदेश जाए कि प्रशासन कानून व्यवस्था और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है। सूत्रों के अनुसार, डीएम प्रयागराज मनीष वर्मा अपने कार्यकाल में अब तक कई बार सुस्त पड़े अधिकारियों को चेतावनी दे चुके हैं और कई विभागों में अनुशासनहीनता दिखाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी कर चुके हैं। अब अवैध कब्जों के खिलाफ यह अभियान उनकी सख्त कार्यशैली का एक और उदाहरण माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर यह कार्रवाई नियमित और निष्पक्ष रूप से जारी रही, तो जिले में अवैध कब्जों की समस्या में उल्लेखनीय कमी आ सकती है और सार्वजनिक स्थान फिर से लोगों के उपयोग में लौट सकेंगे।