Breaking News in Primes

कौशाम्बी: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, विवाहिता के हत्यारे बलवीर व एसओजी पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली

0 95

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: पुलिस का शानदार गुडवर्क थाना सैनी क्षेत्र में आज सुबह तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सिराथू में हुई विवाहिता हत्या का मुख्य आरोपी बलबीर सिंह पटेल गोली लगने से घायल होकर हुआ गिरफ्तार। आरोपी ने 8 अक्टूबर को युवती की गला रेतकर हत्या की थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने विशेष टीम गठित की थी। एसओजी टीम और थाना सैनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को निहालपुर मोड़ के पास मुठभेड़ के दौरान दबोचा। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी राजेश कुमार की सक्रिय निगरानी और पुलिस टीम की सतर्कता से मात्र 36 घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश। कौशांबी पुलिस की ये कार्रवाई अपराधियों के लिए सख्त संदेश — कानून से बचना अब नामुमकिन है|

घटना का विवरण-

दिनांक 08.10.2025 को थाना सैनी में आवेदक श्री श्रवण कुमार पटेल पुत्र मोहनलाल पटेल निवासी कानूनगो का पुरवा कस्वा सिराथू थाना सैनी जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि आज शाम के समय घर पर मेरी भाभी अंजली पटेल पत्नी दिलीप पटेल अकेली थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर कमरे में भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सैनी में मु0अ0सं0 345/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था ।

आज दिनांक 10.10.2025 की सुबह मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर ग्राम सयारा के पास से अभियुक्त बलवीर पटेल पुत्र विजय बहादुर निवासी गरीब का पुरवा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, को थाना सैनी एवं एसओजी पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, मंझनपुर भेजा गया है।

पूछताछ का विवरण-

अभियुक्त द्वारा गहन पूछताछ करने पर बताया गया कि उसकी मृतका के साथ लगभग 2 वर्ष पहले शादी तय हुई थी जो बाद में टूट गयी थी तभी से मेरा मृतका अंजली पटेल के साथ प्रेम प्रसंग था, अंजली की 05 माह पूर्व शादी हो गई थी उसके बाद भी वह लगातार मुझसे बातचीत करती थी एवं मिलने का तथा अपने साथ ले चलने के लिए दवाब बनाती थी। इससे परेशान होकर मैने चाकू से गला रेतकर अंजली की हत्या कर दी थी एवं मौके से फरार हो गया था।

बरामदगी का विवरण-

हत्या की घटना में प्रयुक्त चाकू(आलाकत्ल) , मृतका का मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस|

बाइट-सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी

सीओ  ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बलबीर सिंह पटेल कोखराज का निवासी है और मृतका अंजली देवी का प्रेमी है। उनके शादी से पहले से ही प्रेम संबंध थे। पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!