Breaking News in Primes

भोपाल में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी जमीन पर बन रहा अवैध बाजार

महिला मंत्री के करीबी बताए जा रहे हैं, भू-माफिया ? 

0 136

भोपाल में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, सरकारी जमीन पर बन रहा अवैध बाजार

 

महिला मंत्री के करीबी बताए जा रहे हैं, भू-माफिया ?

 

जमीन पर कब्जा, नगर निगम और राजस्व विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल

 

मनीष कुमार राठौर

8109571743

 

भोपाल । राजधानी में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे सरकारी जमीन पर भी खुलेआम कब्जा कर रहे हैं। नगर निगम की एक परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से पक्के निर्माण किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां दुकानों और प्लॉटों का पूरा बाजार तैयार किया जा रहा है, जिसे करोड़ों रुपये में बेचने की योजना है । स्थानीय लोगों के मुताबिक, शिकायतें कई बार नगर निगम, राजस्व विभाग और प्रशासन तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह साफ झलकता है कि कुछ अधिकारी भू-माफियाओं से मिलीभगत कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि संबंधित विभागों के कुछ अधिकारी मोटी रकम लेकर निर्माण कार्य को नजर अंदाज कर रहे हैं।

 

मंत्री के करीबी बताए जा रहे हैं भू-माफिया

 

गोपनीयता की शर्त पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पूरा भू-माफिया गिरोह खुद को भाजपा संगठन का पदाधिकारी बताता है और राज्य सरकार की एक महिला मंत्री का करीबी होने का दावा करता है। यही नहीं, मंत्री के साथ फोटो और वीडियो दिखाकर भू-माफिया प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाता है। लोगों का कहना है कि इसी राजनीतिक पकड़ और धनबल के चलते भू-माफिया गिरोह सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बाजार और कॉलोनियां खड़ी कर रहा है ।

 

अधिकारियों की चुप्पी बनी संदेह का कारण

वार्ड क्रमांक 72 के अंतर्गत आने वाली एक परियोजना की यह जमीन भोपाल नगर निगम की संपत्ति है। इस जमीन के चारों ओर पहले से मकान और निजी कॉलोनियां बनी हुई हैं। इसी के बीच अब सरकारी जमीन पर दुकानों और प्लॉटों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। हालांकि, शिकायतें नगर निगम आयुक्त, कलेक्टर और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर फाइलें अब भी दफ्तरों में धूल फांक रही हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव और अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह कब्जा संभव हुआ है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!