Breaking News in Primes

बड़ी खबर::राजा तालाब में वोट की इज्जत डूबी!

बिजावर में मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, वार्ड 15 में मचा हड़कंप

0 67

बड़ी खबर::राजा तालाब में वोट की इज्जत डूबी!

 

बिजावर में मिले सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड, वार्ड 15 में मचा हड़कंप

 

छतरपुर जिले के शांत माने जाने वाले बिजावर कस्बे में शनिवार सुबह अचानक हड़कंप मच गया, जब राजा तालाब में तैरते हज़ारों सपनों को देखा गया — ये सपने किसी और के नहीं, बल्कि लोकतंत्र के असली मालिकों “वोटरों” के थे। दरअसल, सफाई अभियान के दौरान तालाब में एक बोरे में भरकर फेंके गए सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड बरामद किए गए।

 

विकास” की गहराइयों में फेंकी गई पहचान

 

प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि ये सभी आईडी कार्ड वार्ड नंबर 15 के हैं। ऐसे में सवाल उठता है — क्या ये लापरवाही है, या फिर कोई सोची-समझी साजिश?

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड 15 में पहले से ही चुनावी खींचतान चल रही थी। एक नागरिक ने कहा —

 

हमारे वोट की कोई कदर नहीं? अगर ऐसे ही पहचान पत्र फेंके जाएंगे, तो भरोसा किस पर करें?

 

जांच के आदेश, पर जवाब कौन देगा?

 

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या दोषी बच निकलेंगे या लोकतंत्र को इस शर्मनाक हादसे का न्याय मिलेगा?

 

राजनीति या लापरवाही?

 

सूत्रों की मानें तो यह मामला सिर्फ एक लापरवाही का नहीं, बल्कि संभावित राजनीतिक साजिश का भी हो सकता है। चुनाव नज़दीक हैं, और ऐसे में सैकड़ों वोटरों की पहचान का गायब होना किसी बड़ी योजना की ओर इशारा कर रहा है।

 

तड़क सवाल

 

1. वोटर आईडी कार्ड आखिर बोरे में कैसे पहुंचे?

 

2. क्या किसी पार्टी या नेता की भूमिका है?

 

3. जिनका कार्ड मिला, क्या उन्हें अब मतदान का अधिकार मिलेगा

 

तड़प-तड़क की पड़ताल जारी है…

 

बिजावर के राजा तालाब से उभरा यह मामला सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर चोट है। हम आपको इस केस से जुड़ी हर परत की सच्चाई दिखाते रहेंगे — क्योंकि हम तड़पते हैं सच्चाई के लिए और तड़कते हैं सवालों से!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!