Breaking News in Primes

फतेहपुर: कानपुर से प्रयागराज लौटते समय तालाब में गिरी स्कार्पियो कार, डूबकर हुई चारों की मौत, पांच घायल

0 52

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज खुल्दाबाद के रहने वाले थे कार सवार युवक

फतेहपुर : कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार भोर पहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर तालबा में जा घुसी। जिसमें डूबकर कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पांच लोग किसी तरह गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकले।
प्रयागराज जनपद के थाना खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी मोहल्ले के नौ युवक बुधवार तड़के मोतीझील, कानपुर में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। बताया गया कि ये सभी एक कार से भोर पहर करीब तीन बजे प्रयागराज के लिए निकले थे। चार बजे के करीब जब गाड़ी हाईवे पर बड़ौरी गांव के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह पानी में समा गई। आस-पास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। राहत-बचाव दल ने गोताखोरों की मदद से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) सभी निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज के रूप में हुई है। वहीं घायलों में राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित सिंह (22) और महेश केसरवानी (32) शामिल हैं मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि चार युवकों की मौत हुई है। घायलों की हालत ठीक है। परिजनों को सूचना दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!