ऐतिहासिक रहा परसिली एमपीटी रिसोर्ट का दिन,सभी रुके पर्यटकों ने किया जंगल का सफर।
रिसोर्ट प्रबंधन ने टीका चंदन लगा हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को जंगल सफ़र के लिए किया रवाना।
ऐतिहासिक रहा परसिली एमपीटी रिसोर्ट का दिन,सभी रुके पर्यटकों ने किया जंगल का सफर।
रिसोर्ट प्रबंधन ने टीका चंदन लगा हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को जंगल सफ़र के लिए किया रवाना।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
बरसात के समय तीन माह तक बंद संजय टाइगर रिजर्व सीधी का सफर आज 1 अक्टूबर से चालू कर दिया गया है जहां संजय टाइगर रिजर्व वन परिक्षेत्र दुबरी का लुप्त उठाने व नवरात्रि पर्व पर माता रानी के सवारी का दर्शन करने पर्यटकों का जुनून उमड़ा देखा गया।
इतना ही नहीं 1अक्टूबर 2025 बुधवार का यह दिन एमपीटी परसिली रिसोर्ट के लिए आज तक का ऐतिहासिक दिन होगा जहां पूरा का पूरा रिसोर्ट 30 सितंबर से भारा रहा जहां से आधा दर्जन जिप्सी वाहनों में रिसोर्ट में सभी रुके पर्यटक लगभग 30-35 लोग एक साथ जंगल सफारी के लिए यहां से रवाना हुए। इस अवसर पर रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा प्रबंधक राजेंद्र द्विवेदी के अगुवाई में दीपप्रज्वलिन के साथ सभी पर्यटकों का टीका चंदन लगाकर अभिनंदन स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखाकर रिसोर्ट से जंगल सफारी के लिए शुगम,शुलभ, सफर की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया।