9 दिनों तक माता के भक्तों ने माता की सेवा कर निकाली खप्पर यात्रा
ब्लॉक संवादाता ओम सोनी
नवरात्रि के पावन पर्व पर भवानीमंडी के भीमनगर स्थित जय मां हिंगलाज जय मां आशु मेहतरानी मंदिर में मंगलवार को महाआरती का आयोजन हुआ। नवरात्रि के प्रथम दिवस घट स्थापना के बाद 9 दिनों तक माता की सेवा में लगे भक्तों के द्वारा महाआरती के बाद मंदिर परिसर से एक विशाल खप्पर यात्रा निकाली गई जिसमें मां आशु मेहतरानी का स्वरूप द्वारा हाथ में जलता हुआ खप्पर लिए भीमनगर के मुख्य मार्गों पर निकला गया। इस दौरान माता के स्वरूप एवं यात्रा का जगह जगह भक्तों ने स्वगत कर मां का आशीर्वाद लिया। यात्रा में आगे ढोल के पीछे मां की सवारी के साथ श्रद्धालु रहे। खप्पर यात्रा मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
फोटो : माता के स्वरूप द्वारा हाथों में जलता हुआ खप्पर लिए यात्रा में।