“दिल्ली में आयोजित डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स में रितिका वट्टी ने जीता स्वर्ण पदक”
किरंदुल: दिल्ली में आयोजित डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स किरंदुल डीएवी स्कूल की रितिका वट्टी ने 200 मीटर दौड़ 32.00 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया था । उनके इस कीर्तिमान के लिए दिनांक 26/09/25 को डी.ए.वी. सी.एम.सी. नई दिल्ली द्वारा 5100/- रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई । स्वर्ण पदक जीत कर अपने गृह ग्राम किरंदुल पहुँचने पर रितिका वट्टी का आत्मीय स्वागत हुआ। विद्यालय के प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने छात्रा के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए दोनों खेल शिक्षक मनोज कुमार सिंह एवं तृप्ति प्रसाद के मेहनत को सराहा और बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। स्कूल के सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने भी रितिका वट्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां प्रेषित की।