Breaking News in Primes

नवरात्रि पर्व पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर उनका अमर्यादित बयान बेहद शर्मनाक-प्रतिभा विक्टर

0 24

नवरात्रि पर्व पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भाई बहन के पवित्र रिश्ते पर उनका अमर्यादित बयान बेहद शर्मनाक-प्रतिभा विक्टर

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को दोपहर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।जिसमें मप्र कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता प्रतिभा विक्टर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पार्षद प्रभात चावला,श्रीमति चंदा चौहान जावेद अहमद खान उपस्थित रहे।

प्रदेश प्रवक्ता प्रतिभा विक्टर प्रेस कांफ्रेंस में बोलीं कि प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में शाजापुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी को लेकर जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है ।वह ऐसे समय किया गया जब पूरा देश आदि शक्ति मां जगदंबे का शारदीय नवरात्रि पर्व मना रहा है। मां बहनों के इस पवित्र रिश्ते के प्रति इस तरह की अमर्यादित भाषा बोलने वाले कैलाश विजयवर्गीय को देवी भगवती सदबुद्धि दें।लेकिन बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उनका यह बयान महिलाओं का अपमान बल्कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर महापाप है।भाई बहन का रिश्ता रक्षाबंधन से लेकर देवीय उपासना का पर्व नवरात्रि के त्यौहार तक भारतीय संस्कृति की नींव है।सुरक्षा के प्रतीक है।मंत्री विजयवर्गीय का यह बयान वास्तव में उनके असंवेदनशीलता दिवालियापन के प्रतीक है।नवरात्रि पर्व में हम मां दुर्गा से यह प्रार्थना करते हैं कि वे हमें शक्ति प्रदान करें।

विदिशा में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे की टिप्पणी पर प्रवक्ता प्रतिभा विक्टर बोलीं लाड़ली बहनों की सीएम की सभा में भीड़ जुटाने के रूप में उपयोग किया जाता है बड़े शर्म की बात है।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मप्र सरकार बहनों किसानों का लगातार अपमान कर रही है जो गलत है।

मंत्री को दी चेतावनी….

उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जल्द बर्खास्त करने की मांग उठाई है।

महिला अपराध में मप्र नंबर 1

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी सरकारें महिलाओं की रक्षा करने में फेल रही है।महिला अपराध में मप्र नंबर वन राज्य बन चुका है।एनसीआरबी की रिपोर्ट आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 में मप्र में 6135 बलात्कार की घटनाएं दर्ज थीं।जो बढ़कर 7294 हो गईं यानि 19 प्रतिशत वृद्धि हुई।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मप्र विधानसभा भवन भोपाल में खुद स्वीकार चुके हैं।रोजाना महिलाओं के साथ 20 दुराचार साथ333 महिलाओं के अपहरण की घटनाएं हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!