“व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने एनएमडीसी अधिशासी निदेशक से की सौजन्य भेंट”
“व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर परियोजना प्रमुख से हुई गहन चर्चा”
किरंदुल: 56 वर्षों बाद किरंदुल नगर में पहली बार व्यापारियों ने चुनाव के माध्यम से पदाधिकारी का चयन किया गया। जिसमें जय माता दी पैनल के सभी प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से विजय हासिल की। व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम सोनी अपने सभी विजय पदाधिकारी के साथ आज एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रविंद्र नारायण से सौजन्य भेंट कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें मुख्य बाजार के प्रारंभ में गड्ढे में आदिवासियों के लिए बने सेड सेट का डिस्मेंटल कर सड़क लेवल में बनाने एवं त्योहारों के समय नगर के सामाजिक भावनों द्वारा अपने परिसर में बाहरी व्यक्तियों के लिए सेल लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। आज के इस सौजन्य भेंट में व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष- ओम सोनी, सचिव- राज प्रसाद, उपाध्यक्ष- संजय सोनी, सुषमा साहू, सह सचिव – शेखर दत्ता मोहित धवन, कोषाध्यक्ष- विशाल जैन के साथ संचालन समिति के पदाधिकारी रविंद्र सोनी, विप्लव मल्लिक, बंटी अरोड़ा उपस्थित थे।