उर्वरक के अवैध भण्डारण के मामले में एफ.आई.आर दर्ज
उप संचालक कृषि कार्यालय के उर्वरक निरीक्षक ईश्वर वास्कले के आवेदन पर उर्वरक के अवैध भण्डारण के मामले में छैगांवमाखन पुलिस थाने में गुरूवार दोपहर में सद्दाम पठान पिता सलीम पठान निवासी छैगांवमाखन के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है। उप संचालक कृषि श्री नीतेश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल के निरीक्षण के दौरान छैगांवमाखन में इंदौर रोड स्थित एक घर में बैग दिखाई दिए। जांच करने पर 25-25 किलो के कुल 740 बैग अवैध रूप से भण्डारित किये गए पाये गये। उन्होंने बताया कि सद्दाम पठान पिता सलीम पठान निवासी छैगांवमाखन के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7,8,19,35, तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 व 7 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है।