Breaking News in Primes

शासन की गाइड लाइन अनुसार शांति पूर्वक ढंग से मनायें दुर्गा उत्सव–एसडीएम मझौली

दुर्गा उत्सव को लेकर मझौली थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

0 65

शासन की गाइड लाइन अनुसार शांति पूर्वक ढंग से मनायें दुर्गा उत्सव–एसडीएम मझौली

 

दुर्गा उत्सव को लेकर मझौली थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

दुर्गा उत्सव पर्व पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी मझौली विशाल शर्मा द्वारा थाना परिसर मझौली में 23 सितंबर मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली आरपी त्रिपाठी, नायब – तहसीलदार वेदवती सिंह, डॉ राकेश तिवारी, प्रभारी सीएमओ अमित सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह गौतम व अखिलेश जायसवाल (सरपंच डांगा) एवं दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य – नागरिक व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सामिल रहे। जहां पर एसडीएम मझौली द्वारा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को समझाइए देते हुए कहा गया कि शासन की गाइड लाइन अनुसार शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा उत्सव का पर्व मनाए। छोटी छोटी गलतियां बड़ी घटनाओं को अंजाम दे देती हैं इसलिए हमेशा सतर्क रहें दुर्गा पंडालों में एक दो समिति के सदस्य हमेशा बने रहे। समय सीमा और गतिविधियों पर ध्यान रखें डीजे संचालकों को समझाइए देते हुए कहा गया है कि निर्धारित समय व ध्वनि वॉल्यूम में ही डीजे बजाए। जनप्रतिनिधि के तरफ से सरपंच डांगा एडवोकेट अखिलेश जायसवाल द्वारा कहा गया कि यह बैठक इसलिए बुलाई जाती है कि शासन – प्रशासन के साथ समंजन स्थापित कर त्योहारों को अच्छे ढंग से मनाया जाए। वही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र सिंह गौतम द्वारा दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों तथा लोगों को समझाइए देते हुए कहा गया कि हर दुर्गा उत्सव समितियां में समिति के सदस्यों के अलावा अराजकता फैलाने वाले कुछ लोग पहुंच जाते हैं इसलिए हमेशा सतर्कता बनाए रखते हुए शांति व सौहार्द वातावरण में दुर्गा उत्सव का त्योहार मनाए। इस दौरान नायब तहसीलदार वेदवती सिंह द्वारा गाइडलाइन अनुसार कार्यक्रमों की निर्धारित समय सीमा व डीजे ध्वनि की तीव्रता तथा दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित घाटों की जानकारी दी गई। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित सिंह द्वारा दशहरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूर्व की भांति कॉलेज ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां आर्केस्ट्रा मंडली द्वारा भजन संध्या की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।

 

 

*सुरक्षा और बचाव पुलिस की पहली प्राथमिकता–विशाल*

 

बैठक के अंत में थाना प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा कहा गया है कि लोगों की सुरक्षा बचाव पुलिस पहली प्राथमिकता होती है। पुलिस कभी नहीं चाहती कि किसी के आस्था व आध्यात्म में ठेस पहुंचाए लेकिन जन सुरक्षा और बचाव के लिए कभी-कभी जहां ऐसा प्रतीत होता है कि यहां जन हानि या दुर्घटना घटित हो सकती है पुलिस को शक्ति वर्तनी पड़ती है इसलिए ऐसा कोई काम न करे कि पुलिस कार्यवाही करने के लिए मजबूर हो जाए।मेरी पहली प्राथमिकता आप लोगों की सुरक्षा और बचाव है जहां ऐसा लगेगा कि यहां जन हानि या दुर्घटना हो सकती है शक्ति के साथ कार्यवाही की जाएगी इसलिए आप लोग शासन के गाइड लाइन अनुसार दुर्गा उत्सव का पर्व उत्साह पूर्वक मनाते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

 

*चर्चा के दौरान लिए गए सुझाव*

चर्चा के दौरान सुझाव दिया गया है कि दुर्गा उत्सव में शान्ति बनाए रखें, लाउडस्पीकर बजने में नियमों का पालन करें, पंडालो से यातायात प्रभावित न हो इसे ध्यान रखें, पंडित एवं मांस मछली का जहां तक संभव हो सके विक्रय बंद रखें या दुर्गा पंडालों से दूर विक्रय करें,

रात्रि में पंडाल में दो-तीन समिति के सदस्य अवश्य रहे।, रजिस्टर रखें समिति के सदस्यों का नाम, मोबाइल अकित हो, पण्डाल में रात को जलने वाले कलश को कपड़े व ज्वलनशील पदार्थो से दूर रखें, बिजली की कटी तार का उपयोग न हो, लोहे के खंभे दूर रखें, विसर्जन समय पर करें, विसर्जन के समय छोटे बच्चों को नदी घाट में ना लें जाएं। मड़फहा देवी मंदिर में राजस्व विभाग, नगर परिषद व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से निगरानी करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!