Breaking News in Primes

पत्नी की हत्या के पीछे पति का षड्यंत्र, 1 लाख की सुपारी देकर करवाई निर्मम हत्या

0 78

पत्नी की हत्या के पीछे पति का षड्यंत्र, 1 लाख की सुपारी देकर करवाई निर्मम हत्या

 

खंडवा, 23 सितंबर 2025

 

खंडवा जिले के पदमनगर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मृतिका के पति महेन्द्र पटेल को ही मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। उसने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या के लिए 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी।

 

21 सितंबर की रात महेन्द्र पटेल अपनी पत्नी सविता को पेट दर्द का बहाना बनाकर डॉक्टर के पास ले जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उन पर हमला कर सविता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद महेन्द्र ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

 

जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी हेमन्त उर्फ कान्हा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महेन्द्र ने ही हत्या की योजना बनाई थी, जिसमें आर्यन यादव और राजेन्द्र यादव ने उसका साथ दिया। महेन्द्र ने हेमन्त को अपना मोबाइल देकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की।

 

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, ₹10,000 एडवांस राशि और जलाए गए कपड़े जब्त किए हैं। आरोपी ‘क्राइम पेट्रोल’ शो देखकर हत्या की योजना बनाई थी। तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि एक फरार है।

 

इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे, थाना प्रभारी प्रवीण आर्य सहित टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। पुलिस अधीक्षक खंडवा ने टीम को ₹10,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!