Breaking News in Primes

धामनोद – मानवता की मिसाल पेश करने वाले थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे को आज विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।

देखिए video जब भीड़भाड़ के बीच एक दिव्यांग युवक अपने हाथों के सहारे पंडाल से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता का परिचय दिया

0 257

धामनोद – मानवता की मिसाल पेश करने वाले थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे को आज विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।

 

देखिए video जब भीड़भाड़ के बीच एक दिव्यांग युवक अपने हाथों के सहारे पंडाल से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता का परिचय दिया

लोकेशन – धामनोद::गत 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के धार जिले के भैंसोला (बदनावर) में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान एक भावुक क्षण ने सभी का दिल छू लिया था। जब भीड़भाड़ के बीच एक दिव्यांग युवक अपने हाथों के सहारे पंडाल से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, तब धामनोद थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसे अपनी गोद में उठाकर बाहर तक पहुँचाया। यह मानवीय दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और हर किसी की जुबान पर तारीफ बन गया।

 

आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को इसी प्रेरणादायी कार्य के लिए दिव्यांग (विकलांग बल) मध्य प्रदेश के सदस्यों ने धामनोद थाना पहुँचकर थाना प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरे का पुष्पमालाओं से हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर दिव्यांग दल के सभी सदस्यों ने निस्वार्थ सेवा और करुणा से भरे इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –

“श्री ठाकरे जैसे अधिकारी ही समाज में वास्तविक मानवता की पहचान बनते हैं।”

 

यह सम्मान केवल श्री ठाकरे का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता और जनसेवा भावना का प्रतीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!