आगामी नवदुर्गा एवं दशहरा उत्सव के अवसर पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक
आगामी नवदुर्गा एवं दशहरा उत्सव के अवसर पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक
खंडवा, 19 सितंबर 2025 दिनांक 19.09.2025 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा में आगामी नवदुर्गा एवं दशहरा उत्सव तथा अपराध समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र तारनेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर गवली, एसडीओपी हरसूद श्री लोकेंद्र सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश दुबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय एवं खंडवा जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी तथा जिला विशेष शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे नवदुर्गा, गरबा, चुनरी यात्रा, आरएसएस पथ संचलन, रावण दहन आदि कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारों तथा थाना व चौकी प्रभारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि दुर्गा पंडाल की स्थापना नवीन विवादित स्थान पर न की जाए। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउन्ड ओवर की कार्यवाही की जाए। थाना एवं बीट स्तर पर शांति समिति / मोहल्ला समिति की बैठक के साथ-साथ दुर्गा पांडाल आयोजकों की बैठक लेकर त्योहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने के निर्देश दिए गए। दुर्गा पांडलों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीव्ही लगाने तथा वॉलेंटियर्स रखने के निर्देश दिए गए। दुर्गा पंडाल मे लगे बिजली कनेक्सन चेक किया जाए कि कोई भी खुली तार ना रहे। अग्नि दुर्घटना एवं विद्युत दुर्घटना से बचाव की समुचित व्यवस्था की जाए जाए। विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ सीसीटीव्ही व गोताखोर की व्यवस्था संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था
सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने स्टाफ के साथ दुर्गा उत्सव पर्व के दौरान सतत रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए गए।
आगामी त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए, आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वालो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जाए। विसर्जन जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक नारे ना लगाने तथा आपत्तिजनक गाने का उपयोग ना करने के निर्देश किए गए। लाउडस्पीकर / डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है। अनुमति लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों मे केवल दो बॉक्सो का नियमानुसार उपयोग किया जाए। गरबा पंडाल में भड़काऊ एवं फिल्मी गानो के स्थान पर परंपरागत गाने बजाने के निर्देश दिए गये है।
जिले मे पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा नवाचार करते हुए गणेश उत्सव के दौरान आम जनता को पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु सभी सार्वजनिक गणेश पंडालों पर QR कोड स्थापित किया गया था। पुनः उक्त QR कोड को सभी दुर्गा पंडालों लगाने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गये है, जिसमे लोग अपनी समस्या लिख कर भेज सकते है और जिस पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा खंडवा शहर में महिलाओ की सुरक्षा हेतु दुर्गावाहिनी का गठन किया गया है, दुर्गवाहिनी प्रभारी अपनी टीम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों एवं प्रमुख पंडालों का भ्रमण कर महिलाओ की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले की अपराध समीक्षा बैठक करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को लंबित अपराधों, चालानों, खात्मा, खारजी के प्रकरणों, लंबित मर्ग तथा सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए गये है। जिले के विभिन्न थानों मे जप्त शुदा वाहनों एवं जप्त शुदा शराब के नष्टीकरण की कार्यवाही अभियान चलाकर किए जाने के निर्देश दिए गये है।